Monday 26 November 2018

आवाज़ दोस्तों की

🎸🎻🎉🎼🎶🌹🦋
जब उम्र 65 की हो जायेगी 
scent की बजाय iodex की खुशबु आएगी 
कहता हूँ अभी भी मिल लो 
यह घड़ियां पलटकर नहीं आएगी 

अभी तो आँखों में नूर बाकी है 
फिर खूबसूरती नज़र नहीं आएगी 
अभी तो यार होंगे अपने साथ 
फिर walking stick नज़र आएगी 

आवाज़ दोस्तों की सून लो मज़े से 
फिर कानो में hearing aid नज़र आएगी 
हस लो खिल खिलाकर 
फिर denture झलक दिखाएगी 

जब दोस्त बुलाएं चले जाओ  फिर 
doctor appointment से फुर्सत नहीं आएगी 
समज जाओ यारो समज जाओ  
हलती चलती उम्र फिर नहीं आएगी !!!
Only 4 U .............Your Mukund Nandan
                    🌹🦋🎶🎼🎉🎻💗🎸💫🌟
My Solutions & You .. Clik Here - http://yormukund.wordpress,com

Saturday 24 November 2018

सकारात्मक सोच

*✍🏻सकारात्मक सोच का महत्व* 

*एक व्यक्ति ऑटो से रेलवे स्टेशन जा रहा था | ऑटो वाला बड़े आराम से ऑटो चला रहा था | एक कार अचानक ही पार्किंग से निकलकर रोड पर आ गई | ऑटो ड्राइवर ने तेजी से ब्रेक लगाया और कार, ऑटो से टकराते-टकराते बची |*

*कार चला रहा आदमी गुस्से में ऑटोवाले को ही भला-बुरा कहने लगा जबकि गलती उसकी थी | ऑटो चालक एक सत्संगी (सकारात्मक विचार सुनने-सुनाने वाला) था उसने कार वाले की बातों पर गुस्सा नहीं किया और क्षमा माँगते हुए आगे बढ़ गया |*

*ऑटो में बैठे व्यक्ति को कार वाले की हरकत पर गुस्सा आ रहा था और उसने ऑटो वाले से पूछा... तुमने उस कार वाले को बिना कुछ कहे ऐसे ही क्यों जाने दिया उसने तुम्हें भला-बुरा कहा जबकि गलती तो उसकी थी |*

*हमारी किस्मत अच्छी है.... नहीं तो उसकी वजह से हम अभी अस्पताल में होते |*

*ऑटो वाले ने बहुत ही मार्मिक जवाब दिया...... "साहब, बहुत से लोग गार्बेज ट्रक (कूड़े का ट्रक) की तरह होते हैं | वे बहुत सारा कूड़ा अपने दिमाग में भरे हुए चलते हैं |.....*

*जिन चीजों की जीवन में कोई ज़रूरत नहीं होती उनको परिश्रम करके जोड़ते रहते हैं | जैसे.... क्रोध, घृणा, चिंता, निराशा आदि जब उनके दिमाग में इनका कूड़ा बहुत अधिक हो जाता है.... तो, वे अपना बोझ हल्का करने के लिए इसे दूसरों पर फेंकने का मौका ढूँढ़ने लगते हैं |*

*इसलिए .....मैं ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखता हूँ और उन्हें दूर से ही मुस्कराकर अलविदा कह देता हूँ | क्योंकि ....अगर उन जैसे लोगों द्वारा गिराया हुआ कूड़ा मैंने स्वीकार कर लिया..... तो, मैं भी कूड़े का ट्रक बन जाऊँगा और अपने साथ-साथ आसपास के लोगों पर भी वह कूड़ा गिराता रहूँगा |*

*मैं सोचता हूँ जिंदगी बहुत ख़ूबसूरत है इसलिए...... जो हमसे अच्छा व्यवहार करते हैं | उन्हें धन्यवाद कहो और जो हमसे अच्छा व्यवहार नहीं करते उन्हें मुस्कुराकर भुला दो |*

*हमें यह याद रखना चाहिए कि सभी मानसिक रोगी केवल अस्पताल में ही नहीं रहते हैं....... कुछ हमारे आसपास खुले में भी घूमते रहते हैं |*

*साहब प्रकृति के नियम है |*

*यदि खेत में बीज न डाले जाएँ..... तो, प्रकृति उसे घास-फूस से भर देती है |*

*उसी तरह से...... यदि दिमाग में सकारात्मक विचार न भरें जाएँ तो नकारात्मक विचार अपनी जगह बना ही लेते हैं |*

*आप खुद सोच के देखें-*

*जिसके पास जो होता है वह वही बाँट सकता है ना....... "सुखी" सुख बाँटेगा, "दुखी" दुख बाँटेगा, इसी तरह "ज्ञानी" ज्ञान बाँटता है," "भ्रमित भ्रम बाँटता है" और.... "भयभीत" भय बाँटता है। जो खुद डरा हुआ है वह, औरों को डराता है, दबा हुआ दबाता है, चमका हुआ चमकाता है |*

*इसलिए.... नकारात्मक विचार वाले लोगों से सकारात्मक दूरी बनाकर खुद को नकारात्मकता से दूर रहें | और जीवन में सकारात्मकता अपनाएं |*🙏

*धन्यवाद!*🙏 प्रणाम*🙏🙏 
Your Mukund Nandan 
(Jyotish Tantra Vastu Visheshagya) 
whatsApp-- +91 9334534189 
Yahna Bhi Kuchh Hai -- http://yormukund.wordpress.com 

निशुल्क ज्योतिष परामर्श whatsApp - 9334534189 पर प्रत्येक रविवार
ज्योतिषाचार्य Mukund Nn से whatsApp नंबर - 9334534189 पर
अपना नाम, वास्ताविक जन्म तिथि, जन्म समय, जन्म स्थान जिला एवं राज्य
सहित बता कर, एक बार में कोई भी एक प्रश्न व एक व्यक्ति के बारे मे पूछकर
लाभ उठा सकते हैं।
जन्मपत्री के कष्‍टकारी ग्रहों के पूजा - पाठ, रत्नो व तंत्र मंत्र, टोने टोटके, कार्य
बंधन के नाम पर ठगा जाने व अपने भाग्य को कोसने से अच्‍छा है, कि आप
एक बार whatsApp - 9334534189 पर घर बैठे अपने व अपने परिवार के
सम्बन्ध मे हमसे ज्योतिष सलाह ले। हो सकता है, कि एक मुफ्त सही ज्‍योतिष
सलाह और छोटा सा वैदिक उपाय आपके कार्यो मे आयी रूकावट दूर कर,
जीवन को सुखमय कर दे, और आपको ज्योतिष पर विश्वास हो जाए।
 Your Mukund Nandan (ज्योतिषचार्य) मो. +91 9334534189
http://mukundnandan.wordpress.com